Home » क्राइम » कालिम्पोंग में महिला बुजुर्ग नृशंस हत्या, आरोपी बहू गिरफ्तार

कालिम्पोंग में महिला बुजुर्ग नृशंस हत्या, आरोपी बहू गिरफ्तार

कालिम्पोंग। कालिमपोंग के बाघधारा के पास गुरुवार की शाम उमा देवी नामक 55 वर्षीय महिला की हत्या की खबर सामने आयी है। हालांकि घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक. . .

कालिम्पोंग। कालिमपोंग के बाघधारा के पास गुरुवार की शाम उमा देवी नामक 55 वर्षीय महिला की हत्या की खबर सामने आयी है। हालांकि घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद हो सकता है।
घटना की जांच करते हुए पुलिस प्रशासन ने उमा देबी प्रसाद की बहू बबीता प्रसाद को हिरासत में लिया है. गांव वालों के मुताबिक वह शुरू से ही घर में झगड़ा करती थी और गांव के समाज ने उसे गांव से निकाल दिया था. आरोपी को कालिम्पोंग जिला पुलिस द्वारा आज कलिम्पोंग जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब