कालियागंज। राज्य की मुख्यमंत्री की प्रेरणा और भूमि एवं भूमि सुधार विभाग की पहल पर भूमिहीन लोगों को 23 नवंबर को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। उस आयोजन में चार रैयत उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज प्रखंड से कार्यक्रम में जाएंगे। उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों भूमि के पट्टे प्राप्त होंगे, वे हैं सुल्तान अली, अब्दुल जब्बार, सैफुद्दीन अहमद और माणिक रॉय।
इसके अलावा कलियागंज के अन्य 31 लोगों को बाहरी प्रशासनिक काउंटर से जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। सोमवार की शाम चार हितग्राहियों का कलियागंज पंचायत समिति के सभागार में अभिनंदन किया गया।बाकी लोगों के मंगलवार को बस से कोलकाता जाने की बात है। पंचायत समिति की अध्यक्ष दीपा सरकार, प्रखंड भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी सुमन तमांग, जिला परिषद सदस्य दधिमोहन देबशर्मा अभिनंदन समारोह में मौजूद रहे।
Comments are closed.