Home » पश्चिम बंगाल » कालियाचक में दो गुटों के बीच रात भर हुई फायरिंग और बमबाजी, आग्नेयास्त्र बरामद, दो हिरासत में

कालियाचक में दो गुटों के बीच रात भर हुई फायरिंग और बमबाजी, आग्नेयास्त्र बरामद, दो हिरासत में

मालदा। तोलाबाजी को लेकर मालदा के कालियाचक के बामनग्राम में ‌रात भर फायरिंग व बमबाजी हुई। खबर पाकर मौके पर कालियाचक थाने की पुलिस पहुंची। कालियाचक के बामनग्राम मोसीमपुर ग्राम पंचायत के हारूग्राम में सोमवार रात बम व गोलियां चलीं।. . .

मालदा। तोलाबाजी को लेकर मालदा के कालियाचक के बामनग्राम में ‌रात भर फायरिंग व बमबाजी हुई। खबर पाकर मौके पर कालियाचक थाने की पुलिस पहुंची। कालियाचक के बामनग्राम मोसीमपुर ग्राम पंचायत के हारूग्राम में सोमवार रात बम व गोलियां चलीं। मेहेदुल और रईश शेख के गुटों के बीच बवाल हुआ था।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार भोर को मेहदूल को रईश के समर्थकों ने घेर लिया और उससे पांच लाख रुपए की मांग की गई। आरोप है इस दौरान मेहदुल पर गोली भी चलाई गई। गोली की आवाज सुनकर मेहदुल के समर्थकों ने रईश के समर्थकों को घेर लिया। हालांकि इस दौरान रईश वहां से भाग गया‌ लेकिन फिर‌ अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और मेहदुल पर हमला‌ कर‌ दिया। इस दौरान जमकर बमबाजी हुई, जिसमें रईश घायल हो गया। उसे सूजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर पाकर मौके पर कालियाचक थाने की पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार मौके से तीन आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।