कालियाचक से अन्य रूटों के लिए शुरू होगी बस सेवा, पार्थ प्रतिम राय ने इंफ्रास्ट्रक्चर के सम्बन्ध में ली जानकारी
मालदा। मालदा के कालियाचक से सीधे उत्तर बंगाल के लिए बसें चलायी जाए, इसके लिए मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर का उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने जायजा लिया।
शुक्रवार को मालदा के गाजोल में एक सरकारी बस सेवा के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पार्थ प्रतिम राय ने कालियाचक से सीधे उत्तर बंगाल के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह मंत्री सबिना यास्मिन के अनुरोध पर यहां आये हैं। उन्होंने कहा है कि कालियाचक से सीधे उत्तर बंगाल के लिए बस सेवा शुरू हो सकती है कि नहीं, इस बारे में देखने के लिए आये है। साथ ही मालदा टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका के चेयरमैन नरेन्द्र नाथ तिवारी ने भी शहर में सिटी बस चलाने के बारे में उनसे अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर ही बामन गोला ब्लॉक के लालगोला रोड से उत्तर बंगाल के लिए सरकारी बस चलाने के लिए मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा लेने आया था। आशा है कि जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जायेगी।
Comments are closed.