‘कावाला’ सॉन्ग में तमन्ना भाटिया का किलर डांस देख हैरान विजय वर्मा, एक्ट्रेस को बताया ‘सिनेमा की देवी’
डेस्क। इस वक्त तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल बने हुए हैं। उन्होंने जबसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, तबसे हर किसी की नजरें उन्हीं पर हैं। हाल ही तमन्ना और विजय वर्मा एक साथ फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी नजर आए थे। अब तमन्ना और विजय नई फिल्म ‘जेलर’ के कारण चर्चा में हैं। दरअसल रजनीकांत स्टारर इस फिल्म से एक गाना Kaavaalaa रिलीज हुआ है, जो तमन्ना पर फिल्माया गया है। गाने में रजनीकांत भी हैं। एक तरफ जहां इस गाने ने धूम मचा रखी है, वहीं तमन्ना ने इस पर डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में तमन्ना के किलर डांस मूव्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। ‘कावाला’ सॉन्ग देख विजय वर्मा भी हैरान रह गए और उन्होंने तमन्ना को ‘सिनेमा की देवी’ बता डाला।
तमन्ना भाटिया ने हाल ही Kaavaalaa सॉन्ग पर डांस करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 17 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स Tamannaah Bhatia की अदाओं और गजब के डांस मूव्स व एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई फैन्स ने तो तमन्ना के इस वीडियो को ओरिजनल गाने से बेहतर बताया।
Tamannaah Bhatia: ‘लग रहा है पति खरीदने निकली हूं’, जब शादी की अफवाह पर बुरी तरह भड़क गई थीं तमन्ना भाटिया
विजय वर्मा ने बताया सिनेमा की देवी
तमन्ना का ऐसा एनर्जेटिक डांस देख बॉयफ्रेंड Vijay Varma भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तमन्ना के गाने का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। साथ में लिखा, ‘यह सॉन्ग एकदम फायर है। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया सिनेमा के भगवान और देवी हैं।
‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान प्यार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय वर्मा को ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। दोनों का अफेयर तब सामने आया, जो गोवा से उनके लिपलॉक का एक वीडियो वायरल हुआ था। कुछ समय पहले ही तमन्ना और विजय ने पब्लिकली अपना प्यार कबूला। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की स्क्रीनिंग में भी दोनों साथ नजर आए थे।
10 अगस्त को रिलीज होगी ‘जेलर’
बात करें फिल्म ‘जेलर’ की, तो यह एक्शन फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म को नेलसन ने डायरेक्ट किया है। इसमें रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा राम्या कृष्णन, मीरा मेनन, शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं।
Comments are closed.