वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें दौरे पर गुरुवार को वाराणसी (काशी) पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद वे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे, जहां से उनका कार्यक्रम शुरू हुआ। शहर में उनका भव्य स्वागत किया गया, जगह-जगह ‘हर-हर महादेव’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजे।
काशी आगमन के तुरंत बाद पीएम मोदी ताज होटल पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण वार्ता हुई, जिसमें भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने इस मौके पर मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसों का उपहार भी दिया और कहा, “मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि हमारा परिवार है।”
भाजपा नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक मुलाकात पर उत्साह जताया। भाजपा नेता धर्मेंद्र राय ने भोजपुरी में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए गाना भी गाया।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रैफिक व्यवस्था भी विशेष रूप से नियंत्रित की गई थी ताकि सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। व्यापारियों और स्थानीय संगठनों ने जगह-जगह सजावट कर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी की यह वार्ता भारत-मॉरीशस के गहरे सांस्कृतिक, सभ्यतागत और आध्यात्मिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने वाली मानी जा रही है। यह मुलाकात दोनों देशों के विशेष संबंधों को नई दिशा दे सकती है।
बैठक के बाद पीएम मोदी देहरादून रवाना होंगे, जहां वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मुंबई पहुंचकर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।