जलपाईगुड़ी। पुलिस के सख्त प्रबंधन के तहत शुक्रवार से जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के विभिन्न कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बॉंड पहले ही मिल चुका है अब कोल्ड स्टोरेज में आलू सुरक्षित रख पाने से किसान खुश हैं।
कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने के लिए बांड पाने को लेकर जलपाईगुड़ी के विभिन्न कोल्ड स्टोरेज में मारपीट की तस्वीर हम देख चुके हैं। जबकि शुक्रवार को अलग ही तस्वीर दिखी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के अलग-अलग कोल्ड स्टोरेज में किसान आलू रखने पहुंचे हैं। पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखने की व्यवस्था की है, हालांकि दोपहर तक किसी भी कोल्ड स्टोरेज में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आलू स्टोर करने आए एक ट्रैक्टर चालक ने बताया कि बहुत शांति थी, पिछली बार बहुत परेशानी हुई थी। लेकिन इस बार पूरी तरह से शांति थी।
एक और आलू किसान ने कहा कि अब वह कोल्ड स्टोरेज में बिना किसी झंझट के आलू रख सकता है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रत्येक कोल्ड स्टोर में 10 से 20 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।