कूचबिहार। शीतलकुची प्रखंड के नगर नेपरा गांव में बीती रात पुलिस के साथ एक कुख्यात अपराधी की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए छह राउंड फायरिंग की, तो जवाब में आरोपी ने भी अंधाधुंध गोलियां चलाई। आरोप है कि इस घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
बीती रात पुलिस को खबर मिली कि अजीजुल मियां नाम का कुख्यात अपराधी अपने परिवार से मिलने घर लौटा है। अजीजुल मियां गाय तस्करी और फायरिंग समेत कई मामले में वांछित हैं। रात 10:30 बजे, शीतलकुची पुलिस स्टेशन के ओसी मृत्युंजय चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस फोर्स ने अज़ीज़ुल मियां के घर को घेर लिया। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो अजीजुल मियां और उसका एक साथी घर के पीछे दीवार पर चढ़ गए। पुलिस से घिरे होने का आभास होते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। शीतलकुची थाने की पुलिस ने भी बारी-बारी से छह राउंड फायरिंग की, अंधेरे का फायदा उठाते हुए अजीजुल मियां फरार हो गया। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Comments are closed.