सूर्य ग्रहण में क्या करें और क्या ना करें?: साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण दिवाली के दूसरे दिन यानी कि 25 अक्टूबर को है, ये आंशिक ग्रहण है,जो कि भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई पड़ेगा। वैसे तो वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो कि दूर अंतरिक्ष में घटती है लेकिन वैदिक धर्म के मुताबिक ग्रहण का असर हमारे जीवन पर पड़ता है इसलिए ग्रहण काल में बहुत सारी चीजों का ध्यान रखने को कहा जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं और ना ही मूर्ति पूजा की जाती हैं।
क्या करें
* घरों में लोग ग्रहणकाल में धूप-अगरबत्ती जलाकर रखें, ऐसा करने से नकारात्मक चीजें घर से बाहर निकलती है।
* खाने-पीने की चीजों में में ग्रहण काल से पहले तुलसी के पौधे के पत्ते को डाल दें।
* प्रभु का ध्यान करें।
* घर से बाहर ना जाएं।
* किसी गरीब को दान दें, ऐसा आप ग्रहण खत्म होने के बाद भी कर सकते हैं।
क्या ना करें
* ग्रहणकाल में तुलसी के पौधे को ना छूए और ना ही सोए।
* ग्रहणकाल में कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों औरकपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें, गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें।
* खाना ना खाएं।
* भगवान की मूर्तियों को हाथ ना लगाएं।
* संभोग ना करें।
* झगड़ा ना करें।
* बुराई ना करें।
* शुभ काम ना करें।
* यात्रा ना करें।
* उधार ना दें।
* गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकलें।
घर में सुख-शांति के लिए ग्रहणकाल में इन मंत्रों का जाप करें
*ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते,
* अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
* ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
* विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत,दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
* ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय
* जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।
* तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
* हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
कब होगा अगला सूर्यग्रहण
अगर आपने इस बार का सूर्य ग्रहण मिस कर दिया तो आपको अगले साल के अगस्त महीने का इंतजार करना होगा क्योंकि भारत में भारत में अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दिखाई देगा, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा।
जानें आपके शहर में कब और कितने देर तक दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
आपके शहर में सूर्य ग्रहण कब से कब तक
दिल्ली शाम 4 बजकर 29 मिनट से शाम 5 बजकर 42 मिनट तक
अमृतसर शाम 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक
भोपाल शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक
जयपुर शाम 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक
मुंबई शाम 4 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक
रायपुर शाम 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक
इंदौर शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 53 मिनट तक
उदयपुर शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 00 मिनट तक
लुधियाना शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
शिमला शाम 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक
लखनऊ शाम 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक
कोलकाता शाम 4 बजकर 52 मिनट से 5 बजकर 03 मिनट तक
चैन्नई शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
बेंगलुरू शाम 5 बजकर 12 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक
पटना शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक
गांधीनगर शाम 4 बजकर 37 मिनट से 6 बजकर 05 मिनट तक
देहरादून शाम 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक
Comments are closed.