कुम्हड़े की आड़ में हो रही थी लकड़ी की तस्करी, 50 लाख रूपये की बर्मा टीक सागौन लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार
सिलीगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले के बेलाकबा वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार तड़के अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी के रानीनगर इलाके से कुम्हड़ा से लदे 14-पहिया ट्रक में काफी मात्रा में बर्मा टीक सागौन की लकड़ी जप्त की । जानकारी के अनुसार लकड़ी को गौहाटी से कोलकाता तस्करी कर लाया जा रहा था।
इस घटना में वन विभाग ने कार चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद नईम और शेख कलीम हैं, ये दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
गिरफ्तार आरोपियों को कल जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा जाएगा। वन विभाग के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बेलाकबा के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में अभियान चलाकर भारी मात्रा में तस्करी की जा रही लकड़ी जप्त किया गया।
Comments are closed.