Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कुल्हड़ पिज्जा’ कपल के बाद करमिता कौर का प्राइवेट वीडियो लीक ! यूट्यूबर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। बीते दिनों से अपने प्राइवेट बेडरूम वीडियो को लेकर एक कपल जबरदस्त सुर्खियों में है। ये है कुल्हड़ पिज्जा के नाम से फेमस आउटलेट को चलाने वाला कपल। एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसने इस कपल की पूरी जिंदगी को ही पलटकर रख दिया। हालांकि बाद में कपल ने खुद वीडियो के जरिये लोगों को बताया कि वीडियो एआई के जरिये बनाया गया है। अब इस कपल के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर करमिता कौर अपने प्राइवेट वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।
कौन हैं करमिता कौर ?
करमिता कौर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने एक्ट्रेस का MMS वायरल कर दिया है, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो करमिता को ट्रोल भी कर रहे
‘कुल्हड़ पिज्जा’ की तरह चर्चा में करमिता
कुल्हड़ पिज्जा वाला मामला तो शांत हो गया, लेकिन करमिता कौर का एमएमस मामला अब गरमाता ही जा रहा है। एक्ट्रेस का वीडियो इंटरनेट पर आ गया है। MMS में करमिता से ही मिलती-जुलती महिला को आपत्तिजनक हालत में देखा गया है, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
तेजी से शेयर होने लगा मंस
कथित 2 मिनट का वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप के माध्यम से तेजी से शेयर किया गया था। इसने टेलीग्राम चैनलों, यूट्यूब, ट्विटर और यहां तक कि कई एडल्ट साइटों पर भी अपनी जगह बना ली थी। वीडियो में साफ तौर पर महिला आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थी। जिससे देखते ही देखते ये वायरल होने लगा।
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं करमिता कौर ?
वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद करमिता कौर ने इसका विरोध किया। वीडियो के तेजी से फैलने पर करमिता कौर ने लीक हुए एमएमएस फुटेज में किसी भी तरह से शामिल होने पर इंकार किया और इसे फर्जी बताया। उन्होंने आरोपों का सामना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने फैंस से फर्जी खबरें फैलाने या इस तरह के कंटेंट को शेयर ना करने की गुजारिश की। करमिता ने भी उन्हें मिले सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया और फर्जी वीडियो फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही। रिपोर्टों की मानें तो करमिता ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
करण दत्ता ने वीडियो को बताया फेक
इन सबके बीच पंजाबी यूट्यूबर करण दत्ता अपने बाद के वीडियो में कर्मिता कौर के समर्थन में सामने आए हैं और वीडियो को फर्जी बताया है। इसे ‘एआई-जनरेटेड’ क्लिप कहते हुए, उन्होंने नकली क्लिप फैलाने के लिए नेटिज़न्स की आलोचना की।
चर्चा में था कुल्हड़ पिज्जा कपल
बताते चलें कि इससे पहले बीते कई दिनों से कुल्हड़ पिज्जा कपल अपने वीडियोज को लेकर जबरदस्त चर्चा में बना हुआ था। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और इसके चलते उन्हें जबरदस्त आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। हालांकि कपल ने सामने आकर इसे फेक बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। उन्होंने लोगों से ये वीडियो शेयर ना करने की भी अपील की थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.