Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में भारतीय युवक की मौत

कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में भारतीय युवक की मौत

कूचबिहार। सीमा पार से अवैध कारोबार के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना मेखलीगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के फुलकाडाबरी इलाके में हुई। मृत युवक का नाम गौतम बर्मन (28) है। मृत युवक के. . .

कूचबिहार। सीमा पार से अवैध कारोबार के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना मेखलीगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के फुलकाडाबरी इलाके में हुई। मृत युवक का नाम गौतम बर्मन (28) है। मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक बाहरी राज्य में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले वह घर लौटा था। घर लौटकर गुरुवार की रात वह मौसी के घर गया। वहां घूमते हुए उन्हें बीएसएफ ने गोली मार दी।

Web Stories
 
बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी इन लोगों को नहीं खानी चाहिए काली किशमिश चंद्र देव के गोचर से 24 दिसंबर से इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें