Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में भारतीय युवक की मौत

कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की गोलीबारी में भारतीय युवक की मौत

कूचबिहार। सीमा पार से अवैध कारोबार के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना मेखलीगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के फुलकाडाबरी इलाके में हुई। मृत युवक का नाम गौतम बर्मन (28) है। मृत युवक के. . .

कूचबिहार। सीमा पार से अवैध कारोबार के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना मेखलीगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के फुलकाडाबरी इलाके में हुई। मृत युवक का नाम गौतम बर्मन (28) है। मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक बाहरी राज्य में काम कर रहा था। कुछ दिन पहले वह घर लौटा था। घर लौटकर गुरुवार की रात वह मौसी के घर गया। वहां घूमते हुए उन्हें बीएसएफ ने गोली मार दी।

Web Stories
 
शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज