Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार के रिहाइशी इलाके में मिला तेंदुआ, धारा 144 लागू

कूचबिहार के रिहाइशी इलाके में मिला तेंदुआ, धारा 144 लागू

कूचबिहार। कूचबिहार शहर के तीन नंबर वार्ड में आज गुरूवार सुबह तेंदुए के आतंक से पुरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी। तेंदुए के इलाके में होने की खबर फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग अपनी जान बचाने. . .

कूचबिहार। कूचबिहार शहर के तीन नंबर वार्ड में आज गुरूवार सुबह तेंदुए के आतंक से पुरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी। तेंदुए के इलाके में होने की खबर फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच रिहायशी इलाके में तेंदुए के देखे जाने की खबर मिलते ही वन कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर तेंदुए को पकड़ने में जुट गए। हालांकि इलाके में तेंदुआ देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को इलाके में धारा 144 लागू करना पड़ा । वन विभाग और पुलिस की टीम ने काफी मशक्क्त के बाद तेंदुआ को काबू किया। वर्तमान में तेंदुआ वन विभाग के कब्जे में है और मेडिकल जांच के बाद उसको जंगल में छोड़ा जाएगा।
कूचबिहार के डीएफओ संजीव कुमार साहा ने कहा की फ़िलहाल हालात नियंत्रण में हैं वन कर्मी तेंदुए को पकड़ने में सफल रहे है। उन्होंने लोगों से कहा कि अब घबराने की की जरुरत नहीं है।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय