Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार पतलाखावा के रसमती जंगल में गैंडों के लिए बनने जा रहा है दूसरा आवास, हिरण, चीता और बाघ भी दिखेंगे

कूचबिहार पतलाखावा के रसमती जंगल में गैंडों के लिए बनने जा रहा है दूसरा आवास, हिरण, चीता और बाघ भी दिखेंगे

कूचबिहार। वन विभाग पतलाखावा के रसमती जंगल में गैंडों के लिए दूसरा आवास बनने जा रहा है। पहले चरण में 2 गैंडों को रसमती वन में लाया जा रहा है। राज्य की वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रसमती वन का. . .

कूचबिहार। वन विभाग पतलाखावा के रसमती जंगल में गैंडों के लिए दूसरा आवास बनने जा रहा है। पहले चरण में 2 गैंडों को रसमती वन में लाया जा रहा है। राज्य की वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने रसमती वन का दौरा करने और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही।
पूर्व में वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन के कार्यकाल में पहली बार यह पहल की गई थी। लेकिन कई पेचीदगियों के चलते यह प्रोजेक्ट बीच में ही रुक गया। आखिरकार वन विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही जलदापाड़ा और गरुमारा से आठ गैंडों को लाकर रसमती वन में छोड़ दिया जाएगा।
वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि पहले चरण में 2 गैंडों को छोड़ा जाएगा, बाद में और गैंडों को चरणबद्ध तरीके से छोड़ा जाएगा। इस रसमती वन के चारों ओर जलदापाड़ गरुमारा जैसा सुन्दर पर्यटन केन्द्र बनाया जायेगा। टूरिस्ट बांग्लो बनाये जायेंगे। यह टूरिस्ट बंगलो पर्यटन विभाग और वन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस जंगल से गैंडों के अलावा हिरण, चीता और बाघ को भी लाया जाएगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम