कूचबिहार। दिनहाटा के गोसानीमारी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सत्तार मिया नामक एक व्यक्ति के घर में अचानक चार-पांच बम फटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्तार मिया समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों में दो बच्चे हैं। घटना से आसपास के लोग खौफजदा है। सूत्रों के मुताबिक सत्तार मिया बम बनाता था और बम सप्लाई करता था।
Comments are closed.