कूचबिहा। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कूचबिहार नगर पालिका ने कड़ी कार्रवाई की। कूचबिहार नगर पालिका ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका की ओर से मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। कूचबिहार नगर पालिका ने कूचबिहार में रास मेला मैदान के दोनों ओर फुटपाथ की दुकानों को साफ किया।
फुटपाथ खाली करने के नगर पालिका के कई आदेशों के बावजूद फुटपाथ कारोबारियों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई, जिसके कारण कूचबिहार नगर पालिका ने आज कई दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। मालूम हो कि कूचबिहार नगर पालिका इन फुटपाथ कारोबारियों को पहले ही नोटिस भेज चुका था।
शहरवासियों की शिकायत है कि फुटपाथ व्यापारी नालियों में दुकान लगाते हैं। इससे नालियों को साफ करना मुश्किल हो जाता है। जिससे नालियों में प्लास्टिक कचरा फंस जाता है और जल निकासी व्यवस्था में समस्या पैदा करता है। लिहाजा बारिश के दिनों में शहर में जल जमाव से लोग परेशान होते हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका ने सख्त कार्रवाई की है।
Comments are closed.