Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में रिहायशी इलाके में घुसा हाथियों का झुंड, एक घायल

कूचबिहार में रिहायशी इलाके में घुसा हाथियों का झुंड, एक घायल

कूचबिहार। दिनहाटा के मातलहाट ग्राम पंचायत क्षेत्र में कल सुबह छह हाथियों का एक समूह देखा गया. कल पूरे दिन प्रयास के बाद वन विभाग हाथियों के दल को जंगल में लौटाने में विफल रहा. दिन भर की सैर के. . .

कूचबिहार। दिनहाटा के मातलहाट ग्राम पंचायत क्षेत्र में कल सुबह छह हाथियों का एक समूह देखा गया. कल पूरे दिन प्रयास के बाद वन विभाग हाथियों के दल को जंगल में लौटाने में विफल रहा. दिन भर की सैर के बाद 6 हाथियों का समूह शीतलाकुची में घूम रहा है.
आज सुबह शीतलकुची में हाथी के हमले में अब्दुल लतीफ मियां नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया, उसे बचाकर माथाभांगा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कूचबिहार रेफर कर दिया. बताया गया है कि उस व्यक्ति के पैर और छाती में चोट लगी है. हाथी के हमले से इलाके में दहशत फैली हुई है .

Web Stories
 
पुत्रदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से होगी तरक्की ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स फैटी लिवर से राहत के लिए खाएं ये सब्जियां रागी की रोटी खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे कच्चा पपीता खाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं