Home » पश्चिम बंगाल » कृषि मंत्री ने जरुरतमंद लोगों में बांटे कपड़े

कृषि मंत्री ने जरुरतमंद लोगों में बांटे कपड़े

अलीपुरद्वार । कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी रविवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा ग्राम पंचायत के संतलाबाड़ी पहुंचे। कालचीनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पासांग लामा समेत काफी संख्या में तृणमूल नेता व समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।. . .

अलीपुरद्वार । कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी रविवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा ग्राम पंचायत के संतलाबाड़ी पहुंचे। कालचीनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पासांग लामा समेत काफी संख्या में तृणमूल नेता व समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
इस दौरान रविवार को संतलाबाड़ी क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  समारोह के बीच कृषि मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने इलाके के 500 जरूरतमंद लोगों के बीच सर्दी के कपड़े बाँटें। तृणमूल नेताओं ने बताया की चुकी उत्तर बंगल में ठण्ड बढ़ गई है , इसी को ध्यान में रखरकर कपड़ों का वितरण किया गया है।

Web Stories
 
लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय जबड़े के दर्द से राहत पाने के लिए करें ये उपाय हरी मिर्च खाने से दूर होती हैं ये बीमारियां जल्दबाजी में खाना खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान गर्म पानी में पैर डालकर बैठने के 7 फायदे