जलपाईगुड़ी। अभिषेक बनर्जी ने नवजोआर कार्यक्रम के दौरान उत्तर बंगाल से प्रधानमंत्री के नाम करोड़ पत्र भेजने का निर्देश दिया है। इसके तहत स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने जलपाईगुड़ी में काम करना शुरू कर दिया।
जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के पातकाटा कॉलोनी इलाके की ग्राम पंचायत प्रधान अनीता राउत की मौजूदगी में तृणमूल नेतृत्व घर-घर जाकर आम नागरिकों से पत्र एकत्रित कर रहे हैं। तृणमूल नेताओं ने शिकायत की कि केंद्र सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार को कोई पैसा नहीं दे रही है। जैसे 100 दिन का काम, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य केंद्रीय योजनाएं। नतीजतन, विकास की प्रक्रिया ठप हो गई।
वहीं हजारों की संख्या में लोग जो अपने बकाया बिल नहीं मिलने को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नतीजतन, आगामी पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल सरकार काफी असहज है। 100 दिन के काम का पैसा नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने मीडिया के सामने रोष जताया।