Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

केंद्र सरकार पर जम कर बरसी सीएम ममता : कहा -देश चल रहा है एजेंसी राज, 19 सितंबर को विधानसभा लाएंगी प्रस्ताव

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विभिन्न मामलों को लेकर सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गई हैं. सोमवार को नेताजी इंडोर स्टोडियम में आयोजित राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य कृषि के मामले में नंबर वन है और अब उद्योग के क्षेत्र में विकास के लिए कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार विकास नहीं चाहती है और केवल एजेंसी राज चल रहा है। दूसरी ओर, केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सरकार की से 19 सितंबर को विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था।आज विधानसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव लाने की तारीख पर मुहर लगाई गयी।
उद्योग में विकास के लिए काम कर रही है सरकार
ममता बनर्जी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र बंगाल में प्रथम है. उद्योग का विकास नहीं होने पर युवक किस तरह से खड़े होंगे। बंगाल उद्योग मित्रवत ह।24 घंटे के लिए वाट्सऐप नंबर जारी किया गया है, जिस उद्योगपति को जो समस्या होगी। उस पर बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेल बिक्री हो रहा है। सेल बिक्री हो रहा है। कोयला बिक्री हो रहा है। सभी बिक्री हो जाएगा, तो राज्य के लोगों का भविष्य क्या होगा ? इसलिए कृषि के बाद अब राज्य सरकार का लक्ष्य उद्योग विकास करना है। ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा में बंगाल में 40 हजार करोड़ का कारोबार होता है। यह आय लगभग गरीब लोगों को मिलता है। जूट के काम से लेकर ढाक बजाने का काम ग्रामीण बंगाल से किया जाता है। बंगाल में लघु कुटीर उद्योग 90 लाख यूनिट है। एक करोड़ 36 लाख काम करते हैं. चमड़ा उद्योग में 5 लाख लोग काम कर रहे हैं।
कुछ लोग नहीं चाहते हैं विकास हो, पैदा कर रहे हैं गड़बड़ी
उन्होंने कहा कि 200 से अधिक औद्योगिक पार्क तैयार हो रहा है। इस कारण स्किल ट्रेनिंग की जरूरत है। आईटी में 2800 कंपनी काम कर रही है। सिलिकॉन वैली बन रहा है। अगले दिन लाख लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कोयला खादान देवचा पाचमी हो रहा है। कुछ लोग चाहते नहीं है, इसलिए कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं। यह होने पर एक लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। बर्दवान, मुर्शिदाबाद और बांकुड़ा के लोगों को लाभ मिलेगा। डानकुनी कॉरिडोर से भी लोगो को लाभ मिलेगा। रघुनाथपुर में भी 72 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हो रहा है। आप लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं. लोग आपको घर से नौकरी के लिए बुलाएंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.