नई दिल्ली। गुरुवार से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दौरे पर रवाना होने से पहले शिखर धवन टीम की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन बाद में ना सिर्फ केएल राहुल की टीम में अचानक से एंट्री हुई बल्कि उनको टीम का कप्तान भी बना दिया गया। धवन की जगह राहुल को कैप्टन बनाए जाने के बाद फैंस और कई एक्सपर्ट्स ने बीसीसीआई पर सवाल भी खड़े किए। अब शिखर ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
राहुल को लेकर क्या बोले गब्बर
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, ”यह अच्छी खबर है कि केएल राहुल वापस आ गए हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वो भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। एशिया कप काफी करीब है। ऐसे में उनके लिए जिम्बाब्वे में खेलना अच्छा है। मुझे विश्वास है कि इस दौरे से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।”
मैं युवाओं के साथ हूं
धवन ने आगे कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते वो युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिए तैया है। उन्होंने कहा, “मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है। मैं पहली बार 2014 में यहां आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे। अगर वे (युवा खिलाड़ी) किसी भी सुझाव के लिए मुझसे संपर्क करते हैं, तो मैं हमेशा उनकी बातों को सुनता हूं और सलाह भी देता हूं।”
जिम्बाब्वे वाकई में बढ़िया टीम
हाल ही में जिम्बाब्वे में टी20 और वनडे सीरीज में बांग्लादेश को धूल चटाई है। जब धवन से मेजबान टीम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”यह अच्छी चीज है कि जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश को हराया है। वो काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह हमारे लिए भी अच्छी चीज है क्योंकि इसके बाद हम भी अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान पर उतरेंगे। हम किसी भी चीज को अब हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। एक अच्छी टीम हमेशा से ही प्रक्रियाओं में विश्वास रखती है। यह सुनिश्चित करना होगा कि जब भी हम किसी भी टीम के खिलाफ उतरें तो अपनी प्रक्रियाओं का पालन करें।”
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
हेड कोच: वीवीएस लक्ष्मण
3 वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल
@ पहला वनडे: 18 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
@ दूसरा वनडे: 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
@ तीसरा वनडे: 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
Comments are closed.