सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी कॉलेज की तृणमूल छात्र परिषद यूनिट की ओर से बुधवार को तृणमूल सुप्रीमो एंव राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 67वां जन्मदिन मनाया गया। तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों ने आज कॉलेज के गेट पर केक काटक मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य समेत तृणमूल छात्र परिषद के अन्य नेता व समर्थक उपस्थित थे।
आपको बता दें की महज 15 साल की उम्र में राजनीति में उतरने के बाद 1984 के आम चुनाव में सबसे कम उम्र की सांसद बनने और फिर वामपंथी दलों का गढ़ माने जाने वाले पश्चिम बंगाल से उन्हीं को बाहर का रास्ता दिखा कर सत्ता में काबिज होने तक ममता बनर्जी का सफर बड़ा दिलचस्प रहा है. जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
ममता का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकाता के एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे। बीमारी के चलते जब उनकी मौत हुई तब ममता की उम्र केवल 17 साल थी। जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर थी। ममता ने दूध बेचकर अपने भाई-बहन का पालन पोषण किया और खुद भी अपनी पढ़ाई पूरी की। ममता बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक और आर्ट्स में मास्टर किया।
ममता सिर्फ 15 साल की कम उम्र में ही राजनीति में उतर आईं थीं। उन्होंने 15 साल की उम्र में जोगमाया देवी कॉलेज में छात्र परिषद यूनियन की स्थापना की जो कांग्रेस (आई) की स्टूडेंट विंग थी और वाम दलों के स्टूडेंट विंग को चुनाव में हराया भी था। ममता बनर्जी 70 के दशक में कॉलेज में कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में सक्रिय हुई और बहुत जल्द पार्टी में उनका कद भी बढ़ गया. उन्हें महिला कांग्रेस का महासचिव बना दिया गया।
Comments are closed.