नई दिल्ली। सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है। सोमवार को शो में छत्तीसगढ़ के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे और उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में खेल खेला और पचास लाख रु अपने नाम किए। उन्होंने शो के दौरान होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग काफी मजेदार बातें भी शेयर कीं।
‘आप पर मेरा दस रु उधार है’
लेकिन जब शो के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अमिताभ बच्चन जी, आप पर मेरा दस रु उधार है’ तो अमिताभ समेत वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल जब खेल में दुलीचंद ने पहला पड़ाव पार किया और बिग ने उन्हें3 लाख 20 हजार रुपये का चेक साइन करके दिया तो दुलीचंद ने अचानक बोला कि “अमित जी, आप पर मेरा दस रु उधार है।”
फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’
फिर इसके बाद उन्होंने जो कहा वो और भी मजेदार था, दरअसल उन्होंने कहा कि ‘ये बात साल 1978 की है, जब अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। उनकी भी दिली इच्छा थी कि वो इस फिल्म को हॉल में देखने जाएं लेकिन उस वक्त उनकी माली हालत ठीक नहीं थीं। मात्र दस रु उनकी पॉकेट में थे और उसी पैसे में मुझे साइकिल में हवा भरानी थी, खाना खाना था, घर वापस लौटना था और फिल्म देखनी थी।’
‘ये फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ देखूंगा’
‘यही सब सोचते-सोचते मैं टिकट विडों की ओर बढ़ा ही था कि तभी पता चला कि मेरी पॉकेट किसी ने मार ली है। मात्र दस रु थे मेरी जेब में और अब वो भी किसी ने चुरा लिए। मैं यही सब सोच रहा था कि उतनी ही देर में वहां पर पुलिस आ गई और जोर-जोर से डंडे बरसाने लग गई। तभी मैंने कसम खाई कि अब तो ये फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ देखूंगा वो भी दस रु लेकर। ‘
‘मैंने केबीसी जिया है’
जिसे सुनने के बाद अमिताभ जोर-जोर से हंसने लग गए। उन्होंने हाथ जोड़कर दुलीचंद का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें अगर मौका मिलेगा तो जरूर वो उनके साथ फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ देखेंगे। इससे पहले जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवालों का जवाब देकर दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट पर पहुंचे थे वो उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन की परिक्रमा की थी और कहा था कि ‘आपको पता नहीं है कि मैंने यहां आने के लिए पूरे 21 साल तक घोर तपस्या की है, मैंने केबीसी जिया है।’
Comments are closed.