Home » मनोरंजन » केबीसी 15 : ‘पंजाबियों को 8 बजे के बाद फर्क नहीं पड़ता क्या खा रहे’, विक्की कौशल का किस्सा सुन खूब हंसे अमिताभ

केबीसी 15 : ‘पंजाबियों को 8 बजे के बाद फर्क नहीं पड़ता क्या खा रहे’, विक्की कौशल का किस्सा सुन खूब हंसे अमिताभ

नई दिल्ली। विक्की कौशल की नई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और एक्टर इसके प्रमोशन में बिजी हो गए हैं। वह हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में पहुंचे। साथ में को-स्टार मानुषी छिल्लर. . .

नई दिल्ली। विक्की कौशल की नई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और एक्टर इसके प्रमोशन में बिजी हो गए हैं। वह हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में पहुंचे। साथ में को-स्टार मानुषी छिल्लर भी थीं। यहां विक्की कौशल ने गेम खेलने के साथ-साथ कटरीना कैफ संग शादी से जुड़ा एक खुलासा भी किया। विक्की कौशल ने कटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। शादी से पहले भले ही विक्की कौशल रिलेशनशिप पर कुछ न बोले हों, पर अब वह अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात करते हैं।
Vicky Kaushal अकसर ही शादी और Katrina Kaif से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं। ‘केबीसी 15’ में उन्होंने अपनी शादी के मैन्यू से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर होस्ट Amitabh Bachchan भी तालियां बजाते हुए हंस पड़े।
विक्की ने बताया डिनर और लंच किसने संभाला
Kaun Banega Crorepati 15 में एक कंटेस्टेंट ने विक्की कौशल से पूछा था कि मैन्यू किसने डिसाइड किया था। इस पर विक्की बोलते हैं, ‘जो नाश्ता था, वो मैंने डिसाइड किया था, क्योंकि उसमें छोले भटूरे और आलू के परांठे मस्ट (जरूरी) थे। डिनर जो था, वो कटरीना ने डिसाइड किया था। वैसे भी किसी कारणवश (हाथ से दूरा का इशारा करते हुए) 8 बजे के बाद पंजाबियों को फर्क नहीं पड़ता क्या खा रहे हैं।’
छूटी अमिताभ बच्चन की हंसी
इतना सुनते ही अमिताभ और बाकी सभी ऑडियंस की हंसी छूट जाती है। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज किया है। इस एपिसोड को 15 सितंबर को टेलिकास्ट किया जाएगा।
22 सितंबर को रिलीज होगी The Great Indian Family
वहीं बात करें ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की, तो यह 22 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पहवा और कुमुद मिश्रा भी हैं। इसे विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूसर हैं।