एर्नाकुलम। केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुए सीरियल बम बलास्ट हुआ था। इस बलास्ट में सोमवार तक 12 साल की बच्ची सहित तीन लोग की मौत हो चुकी है। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। राज्य में हुए बलास्ट के बाद अब राजनीति भी तेज होती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बयान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलटवार करते हुए उन्हें जहरीला तक बता दिया।
मुख्यमंत्री ने हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कलामसेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया था। पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह बहुत निराशाजनक है। मैं इसके लिए केरल सीएम को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि कल ही उन्होंने आतंकी संगठन हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी। केरल सरकार ने उस कार्यक्रम को होने दिया और 24 घंटे बाद ही इसका परिणाम हम देख रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हैं और राजनीति कर रहे हैं।’
जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे- विजयन
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के आरोप पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलटवार किया। उन्होंने रविवार को मीडिया से बिना नाम लिए कहा, ‘जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे।’ केंद्रीय मंत्रियों में से एक ने बयान दिया कि मैं तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल हूं और इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा हूं।’
गृहमंत्री ने NIA को दिए जांच के आदेश
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की और एक कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति के बारे में जाना। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गृहमंत्री अमीत शाह ने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.