जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी नगरपालिका के वार्ड नंबर एक से सटे भवालपाड़ा में स्थानीय लोगों ने केले के पेड़ों के पास बगल में एक शव को लटके हुए देखा, तो उन्होंने इसकी जानकारी इलाके की पुलिस थाने को दी। जानकारी अनुसार यह घटना गिलंदी ब्रिज के पास सुबह स्थानीय लोगों द्वारा देखी गयी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर धुपगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि मृत व्यक्ति भवालपाड़ा निवासी प्रसेनजीत नंदी (35) है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार धुपगुड़ी में एक जूते की दुकान में उक्त युवक काम करता है। परिवार का दावा है कि कल शाम से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि केले के पेड़ को तोड़कर गले में लटका दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या की है। धुपगुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। शव को आज पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी मुर्दाघर भेज दिया जाएगा। इस घटना से परिवार में शोक छाया हुआ है।
Comments are closed.