Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट से पीएम मोदी ने की मुलाकात : बर्मिंघम में भारत ने जीते 61 मेडल

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीट्स से मिले। बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते हैं। 22 गोल्ड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने बर्मिंघम में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल से भी बातचीत की और उनके अनुभव को जाना। उनसे फिटनेस को लेकर भी बात की।
पीएम ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे। अब उन्होंने अपना वादा निभाया है।
रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में आए हैं सबसे ज्यादा मेडल
भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था और इसमें कुल 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया। भारत के लिए पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए। रेसलिंग में भारत ने कुल 12 मेडल अपने नाम किए। इस खेल में भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
वहीं, वेटलिफ्टिंग में भारत ने कुल 10 मेडल जीते। स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अचंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। वेटलिफ्टिंग के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बॉक्सिंग में 7 मेडल जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में पहली बार लॉन बॉल्स की मेंस और विमेंस टीम ने मेडल जीता। विमेंस टीम ने गोल्ड और मेंस टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में पहली बार लॉन बॉल्स की मेंस और विमेंस टीम ने मेडल जीता। विमेंस टीम ने गोल्ड और मेंस टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय विमेंस हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार मेडल जीतने में सफल हुई। पहली बार टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे।
एथलेटिक्स में 2010 के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने के सबसे मजबूत भारतीय दावेदार नीरज चोपड़ा चोटिल होने के कारण बर्मिंघम नहीं जा पाए। इसके बावजूद भारत ने एथलेटिक्स में 2010 के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने इस बार एथलेटिक्स में 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते। 2014 और 2018 में भारत ने एथलेटिक्स में 3-3 मेडल ही जीते थे।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
22 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत।

16 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम।
23 ब्रॉन्ज- गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.