Home » देश » कोरोना के खतरे से सतर्क हुई भारतीय सेना, जारी की एडवाइजरी, जवानों को करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना के खतरे से सतर्क हुई भारतीय सेना, जारी की एडवाइजरी, जवानों को करना होगा इन नियमों का पालन

नई दिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना ने अपने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।. . .

नई दिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना ने अपने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही इन जवानों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इस दिशानिर्देश के तहत सभी लक्षण वाले जवानों की कोरोना जांच की जाएगी और पॉजिटिव पाए जाने पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। मध्यम से गंभीर बीमारी वालों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
एडवाइजरी में कर्मियों को फेस मास्क का उपयोग करने, विशेष रूप से बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में शारीरिक दूरी का अभ्यास करने जैसे सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए कहा गया है। हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर के उपयोग सहित नियमित रूप से हाथ की स्वच्छता पर जोर देने के लिए कहा गया है।

Web Stories
 
बालों में लगाएं चावल का पानी, मिलेंगे ये गजब फायदे हेल्दी और फिट रहने के लिए रोज करें ये 7 योगासन लंबे नाखूनों की देखभाल कैसे करें? एलोवेरा जूस पीने से शरीर में कौन से बदलाव होते हैं? आंखों के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर