सिलीगुड़। शनिवार सुबह वार्ड नंबर 27 के सीपीएम प्रत्याशी सुदीप भट्टाचार्य (तूफान) चुनाव प्रचार से निकलकर रेड वालंटियर्स के साथ कोरोना को कम करने के लिए पुरे इलाके को सेनीटाइज किया | वार्ड नंबर 27 के सभी घरों को उन्होंने सेनीटाइज किया। उनके साथ भारी संख्या में सी पी एम नेता व् समर्थक मौजूद थे।
उन्होंने ने कहा की कोरोना लगातार बढ़ रहा है और जरूरत है की सैनिटाइजेशन कार्यक्रम पुरे शहर में चलया जाए, ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
Comments are closed.