कोलकाता। कोलकाता शहर में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से अफरा–तफरी मच गई। बड़ाबाज़ार के एज़रा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के 20 इंजन मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे एज़रा स्ट्रीट के 17 नंबर स्थित दुकान की दूसरी मंज़िल से अचानक धुआँ और आग की लपटें उठने लगीं। दुकान में भारी मात्रा में दहनशील सामग्री होने और इलाका घनी आबादी वाला होने के कारण आग तेजी से फैल गई। पूरा इलाका घने काले धुएँ से भर गया।
स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की और बाद में पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई टीमें स्थल पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल के 20 इंजन और 9 वाटर जेट आग बुझाने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई है।
दमकल विभाग के डीजी राजीव कुमार ने बताया कि स्थिति को काबू में करने की कोशिश जारी है। इलेक्ट्रॉनिक सामान की वजह से आग तेजी से फैली। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
बताया जा रहा है कि आग सामने की दुकान तक भी फैल गई है। आसपास की ज़्यादातर दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान होने से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है। दुकान के भीतर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण दमकलकर्मी सड़क के दोनों ओर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बीच–बीच में सिलेंडर फटने जैसी आवाज़ें भी सुनाई दे रही हैं। सुरक्षा के लिए आसपास की सभी इमारतों की बिजली सप्लाई काट दी गई है। स्थानीय लोग भी दमकलकर्मियों की मदद में जुटे हुए हैं।
घटनास्थल पर कोलकाता पुलिस के डीसी सेंट्रल भी पहुंचे और दमकल अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया।
दमकल मंत्री सुजित बोस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी जो यह देखेगी कि आप किस वजह से लगी है।