Home » पश्चिम बंगाल » कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए बोले अमित शाह – “मां से प्रार्थना की कि बंगाल में चुनाव के बाद लौटे शांति”

कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए बोले अमित शाह – “मां से प्रार्थना की कि बंगाल में चुनाव के बाद लौटे शांति”

कोलकाता, 26 सितंबर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। यह पूजा भाजपा पार्षद सजल घोष द्वारा आयोजित की जाती है और पहले भी अमित शाह इसके उद्घाटन कार्यक्रम में. . .

कोलकाता, 26 सितंबर:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। यह पूजा भाजपा पार्षद सजल घोष द्वारा आयोजित की जाती है और पहले भी अमित शाह इसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। साल 2023 में जब पंडाल का थीम राम मंदिर था, तब भी उन्होंने पूजा का उद्घाटन किया था। इस बार भी उन्होंने मां दुर्गा की आरती की और दीप प्रज्ज्वलन किया।

🛕 इस साल की थीम – ‘ऑपरेशन सिंदूर’

इस वर्ष संतोष मित्र स्क्वायर पूजा का थीम है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसे एक डॉक्युमेंट्री के जरिए प्रस्तुत किया गया है। इस थीम के माध्यम से बताया गया है कि भारतीय सेना ने किस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। पंडाल को देशभक्ति की भावना से सजाया गया है।

🗣️ अमित शाह ने पंडाल से क्या कहा? एक नज़र में जानें:

🎉 बंगाल की दुर्गा पूजा की लोकप्रियता पर

“मैं देशवासियों और बंगालवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देता हूं। नौ दिन चलने वाली शक्ति की आराधना अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में चर्चित है। बंगाल की दुर्गा पूजा की परंपरा को आज पूरी दुनिया देख रही है।”

🙏 मां दुर्गा से विशेष प्रार्थना

“मैंने मां के सामने प्रार्थना की है कि चुनाव के बाद बंगाल में ऐसी सरकार बने जो ‘सोनार बांग्ला’ (स्वर्णिम बंगाल) बना सके। राज्य में फिर से शांति लौटे और हम रवींद्रनाथ टैगोर के सपनों का बंगाल बना सकें।”

🎓 ईश्वरचंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि

“आज ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती है। उन्होंने बंगाल की महिलाओं की शिक्षा और समाज सुधार के लिए जो योगदान दिया, उसे कोई भूल नहीं सकता। मैं उन्हें दिल से प्रणाम करता हूं।”

दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि

“दुर्गा पूजा की शुरुआत में ही तेज बारिश हुई और बिजली का करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। मैं उन सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”

🧍‍♂️ कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद?

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • भाजपा के राज्य अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य
  • विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी
  • भाजपा नेता तापस राय

🔚 बंगाल को शांति और विकास की राह

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान पूजा पंडाल से बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, दुर्गा पूजा की वैश्विक पहचान और भविष्य के राजनीतिक परिवर्तन की संभावनाओं को जोड़ते हुए संदेश दिया कि बंगाल को शांति और विकास की राह पर आगे ले जाना अब जरूरी हो गया है।


Discover more from Universe TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 

Discover more from Universe TV

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading