कोलकाता। दीघा घूमने के दौरान एक पर्यटक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी । यह दर्दनाक हादसा न्यू दीघा के एक निजी होटल में हुआ।
घटना शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है जब वह पर्यटक होटल की बालकनी में बैठा हुआ था तभी दुर्घटनावश वह छत से गिर गया। परिवार के सदस्यों और होटल के कर्मचारियों ने गंभीर हालत में उसे दीघा स्टेट जनरल अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत पर्यटक का नाम अर्पण मित्रा (51) है। वह पटुली, वैष्णव घाट, कोलकाता – 94 क्षेत्र के रहने वाले थे । वे गुरुवार को परिवार और दोस्तों के साथ दीघा घूमने आये थे । घटना की सूचना मिलने पर दीघा मोहना तटीय थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कांठी महकमा अस्पताल भेज दिया।