कोविड मुक्त भारत के लिए अभिनव पहल, अब पुस्तक मेले में भी लगेगी वैक्सीन
जलपाईगुड़ी। वैक्सीन नहीं ली है तो कोई चिंता नहीं है। अब पुस्तक मेला में पुस्तक खरीदने आने वालों को वैक्सीन भी दी जाएगी। कोविड से बचने के लिए जलपाईगुड़ी जिला पुस्तक मेला कमिटी ने अभिनव आयोजन किया है। पुस्तक मेला परिसर में ही वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। मेले के पहले दिन जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित वैक्सिनेशन शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गौरतलब है कि सोमवार शाम को एक शोमा के माध्यम से 33वें जलपाईगुड़ी जिला पुस्तक मेला का उद्घाटन किया गया। इस दिन दीप जलाकर मेला का उद्घाटन शिक्षा दफ्तर के राज्य मंत्री परेश अधिकारी ने किया। जलपाईगुड़ी जिला फनीन्द्र देव विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित यह मेला 12 दिसम्बर तक चलेगा।
Comments are closed.