Home » एक्सक्लूसिव » कौन थे तेजस क्रैश में शहीद पायलट नमांश स्याल? पत्नी भी एयरफोर्स में, पिता रिटायर्ड फौजी

कौन थे तेजस क्रैश में शहीद पायलट नमांश स्याल? पत्नी भी एयरफोर्स में, पिता रिटायर्ड फौजी

नई दिल्ली। दुबई में हुए एयर शो में आखिरी दिन भारत ने अपना एक जांबाज पायलट खो दिया है। फाइटर जेट तेजस से करतब दिखाते समय अचानक पायलट नमांश स्याल ने कंट्रोल खो दिया। इसके बाद तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट. . .

नई दिल्ली। दुबई में हुए एयर शो में आखिरी दिन भारत ने अपना एक जांबाज पायलट खो दिया है। फाइटर जेट तेजस से करतब दिखाते समय अचानक पायलट नमांश स्याल ने कंट्रोल खो दिया। इसके बाद तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट नीचे आकर गिरा। इससे भीषण आग लग गई। हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। नमांश स्याल की पत्नी भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं। नमांश की 6 साल की मासूम बेटी है।

2009 को भारतीय वायु सेना में कमीशन


विंग कमांडर नमांश स्याल की उम्र 37 साल थी। 24 दिसंबर 2009 को भारतीय वायु सेना में उन्हें कमीशन दिया गया था। नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे। स्याल ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी।

पत्नी भारतीय वायुसेना में कार्यरत

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त नमांश के माता-पिता तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास सुलूर वायुसेना स्टेशन पर थे। नमांश की पत्नी भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं, वह एक कोर्स के लिए कोलकाता में हैं। नमांश के पिता जगन्नाथ स्याल भारतीय सेना की मेडिकल कोर में कार्यरत थे, बाद में प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हुए।

सीएम ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

विंग कमांडर स्याल की मौत की खबर से पूरे देश के साथ हिमाचल में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पायलट की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर शोक जताया था। लिखा था कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। सीएम ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित

भारतीय वायुसेना ने कहा कि दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं। भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।
बता दें कि दुबई में 17 नवंबर को एक नियमित एरोबैटिक प्रदर्शन हुआ। एयर शो के दौरान दुनियाभर के 150 से ज्यादा देश अपनी एयरोस्पेस क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे थे। आखिरी दिन शुक्रवार को तेजस लड़ाकू विमान अचानक नीचे की ओर आने लगा। पल भर में ही जमीन से टकराकर आग का सैलाब बन गया।

Web Stories
 
Kartik Aaryan के करियर की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में दही खाते समय इन बातों का रखें ध्यान बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय लाइट जलाकर सोने से क्या होता है? 40 के बाद भी जवां रहने के लिए अपनाएं ये हेल्दी आदतें