न्यूयॉर्क। अमेरिका के एच-1बी वीजा शुल्क में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण रिश्ते में आई तल्खी के बीच आज विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ बैठक की। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं उच्च स्तरीय बैठक से इतर दोनों की मुलाकात सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। इस बैठक को भारत-अमेरिका संबंधों में नए सिरे से विश्वास बहाली और व्यापारिक तनाव कम करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे कई अहम वैश्विक मुद्दों पर भी सहयोग मजबूत करने के अवसर की तरह भी देखा जा रहा है।
जुलाई के बाद पहली बैठक, UNGA के मंच से भी बोलेंगे जयशंकर
इस बैठक से पहले जयशंकर और रुबियो की पिछली मुलाकात जुलाई में वाशिंगटन डीसी में हुई थी। क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की इस बैठक के दौरान भी आपसी रिश्ते को मजबूत करने का संकल्प लिया गया था। जयशंकर रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। वे कई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। 27 सितंबर को वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भारत की तरफ से भी भाषण देंगे।
दोनों देशों के बीच इन अहम मुद्दों पर बातचीत
न्यूयॉर्क में हुई विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की द्विपक्षीय वार्ता के संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ बीते 28 अगस्त से लगाया है। इसी के साथ भारत पर कुल शुल्क 50% हो गया है। इस फैसले के बाद दोनों विदेश मंत्री पहली बार आमने-सामने की बातचीत के लिए जुटे। ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच टैरिफ के मुद्दे पर भी अहम चर्चा होगी।