Home » पश्चिम बंगाल » क्या आपको देखना है भूतों का अस्पताल, तो जाना होगा जलपाईगुड़ी

क्या आपको देखना है भूतों का अस्पताल, तो जाना होगा जलपाईगुड़ी

क्या आपको देखना है भूतों का अस्पताल, तो जाना होगा जलपाईगुड़ी जलपाईगुड़ी। क्या आपको आपको जीवित भूतों को देखना है, तो इसके लिए आपको जलपाईगुड़ी जाना होगा। जलपाईगुड़ी के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र के भगत सिंह स्पोर्टिंग एंड कल्चरल क्लब के. . .

क्या आपको देखना है भूतों का अस्पताल, तो जाना होगा जलपाईगुड़ी
जलपाईगुड़ी। क्या आपको आपको जीवित भूतों को देखना है, तो इसके लिए आपको जलपाईगुड़ी जाना होगा। जलपाईगुड़ी के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र के भगत सिंह स्पोर्टिंग एंड कल्चरल क्लब के तत्वावधान में इस बार की कालीपूजा में विशेष आकर्षण “घोस्ट हॉस्पिटल” है। क्लब के अधिकारी पिछले तीन साल से भूतों पर इस तरह के प्रयोग का प्रयास कर रहे हैं। थीम के नाम और डेकोरेशन और थीम में थोड़ा बदलाव किया गया है।
क्लब के अधिकारियों का मानना है कि जलपाईगुड़ी की कोई अन्य क्लब या पूजा समिति ऐसे विषय पर पूजा नहीं कर पायी है। इस साल भी कई लोग भूत अस्पताल देखने के  इरादे से हमारी काली पूजा देखने आ रहे हैं।
क्लब की ओर से संजय सरकार ने कहा कि प्रत्येक शो:- 7 से 8 मिनट का होता है। यह अलग थीम पर अस्पताल में मरने वाले और नर्स
व् डॉक्टरों को प्रस्तुत किया जा रहा है। जलपाईगुड़ी, मालबाजार, उदलाबाड़ी, क्रांति, सिलीगुड़ी आदि से कई जगहों से लोग “घोस्ट हॉस्पिटल” देखने के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि लोगो का जबरदस्त उत्साहत देखने को मिल रहा है। भविष्य में उनकी योजना कुछ नए सरप्राइज करने की है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन