Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

क्या देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही हैं सानिया मिर्जा? इंडियन एयरफोर्स ने बताया सच

- Sponsored -

- Sponsored -


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा पास करने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। एनडीए परीक्षा में सानिया मिर्जा ने 149वीं रैंक हासिल की है। 23 दिसंबर को कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सानिया मिर्जा भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट होंगी। अब भारतीय वायु सेना (IAF) ने बताया है कि असल में पूरी बात क्या है। असल में सामने आई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि इंडियन एयरफोर्स अपने फाइटर पायलटों को कैसे चुनती है। रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि सानिया एनडीए में शामिल हुई हैं और उन्होंने अकादमी की फाइटर पायलट स्ट्रीम को चुना है। लेकिन असल में सानिया का IAF फाइटर बनना उनके कई कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर निर्भर करेगा जो अब उन्हें करना होगा। Expand इंडियन एयरफोर्स ने क्या कहा?
इंडियन एयरफोर्स ने एक बयान में कहा कि एक उम्मीदवार को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन होने में चार साल लगते हैं। इंडियन एयरफोर्स ने बताया है कि चार साल की अवधि के दौरान, उम्मीदवार को फ्लाइंग ब्रांच के लिए निर्धारित ट्रनिंग को पूरा करना होता है। इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता ने कहा, ”NDA ज्वाइन करने वाला कोई भी एयरफोर्स कैडेट, जो फ्लाइंग ब्रांच में जाना चाहता है, उसे 2 सेवाओं के साथ अपने सहपाठियों के साथ 3 साल का एक ज्वाइंट ट्रेनिंग पूरा करना होता है।”
सभी के लिए एक समान होती है ट्रेनिंग
‘सभी के लिए एक समान होती है ट्रेनिंग’ इंडियन एयरफोर्स के प्रवक्ता ने कहा, ”एनडीए का उद्देश्य सबसे बेहतर बनने का होता है, इसलिए ट्रेनिंग और हर प्रशिक्षण सभी के लिए एक सामान होती है। इसमें पासिंग आउट से पहले केवल पिछले 6 महीनों में वायुसेना कैडेटों के लिए फ्लाइंग ट्रेनिंग बुनियादी चीज है।”
‘सानिया मिर्जा को फाइटर पायलट बनने में 4 साल लगेंगे…
‘ इंडियन एयरफोर्स ने अपने बयान में आगे कहा, ”यह मानते हुए कि इस लेख में चित्रित युवती (सानिया मिर्जा) को एनडीए के लिए शामिल होने के निर्देश मिले हैं। लेकिन उसे भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में नियुक्त होने में कम से कम 4 साल लगने वाले हैं। इस 4 सालों के दौरान महिला (सानिया मिर्जा) को फ्लाइंग ब्रांच और फाइटर पायलट के लिए अपनी सारी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करनी होगी और अपनी योग्यता साबित करनी होगी।” बयान के अंत IAF ने सानिया मिर्जा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके सभी सपने सच हों।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.