Home » मनोरंजन » क्या सच में प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा ? पति जहीर इकबाल संग हुईं स्पॉट, फैंस मांग रहें जवाब

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा ? पति जहीर इकबाल संग हुईं स्पॉट, फैंस मांग रहें जवाब

डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरों को वहां से हवा मिल गई है जब हाल ही में एक इवेंट में वो जहीर इकबाल के साथ पोज देती दिखीं। कहा जा रहा है कि इन झलकियों में सोनाक्षी अपना पेट. . .

डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरों को वहां से हवा मिल गई है जब हाल ही में एक इवेंट में वो जहीर इकबाल के साथ पोज देती दिखीं। कहा जा रहा है कि इन झलकियों में सोनाक्षी अपना पेट छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंसी की अफवाह

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में एक इवेंट पर हसबैंड जहीर इकबाल के साथ नजर आईं। इसी इवेंट से सोनाक्षी की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिसे देखकर लोग ये अनुमान लगा रहे हैं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। कैमरे के सामने सोनाक्षी हसबैंड के साथ पोज़ देती दिखीं और इसी दौरान उन्होंने अपना पेट कवर कर रखा था।
सोनाक्षी ने डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन शो में हिस्सा लिया था और पति जहीर इकबाल के साथ स्टाइलिश अंदाज में शिरकत करती नजर आईं। सोनाक्षी ने इस दौरान कुछ ऐसे पोज दिए जिसे देखकर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेजी से फैल गईं। उन्होंने रेड कार्पेट पर पोज देते समय अपना पेट दुपट्टे और हाथ से ढक रखा था।

लोगों ने पूछा- क्या सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं?

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे ही सवाल किए हैं। लोगों ने पूछा है- क्या सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं? एक ने कहा- सोनाक्षी प्रेग्नेंट महिला की तरह दिख रही हैं। एक और ने कहा, ‘कुछ साल पहले उन्होंने काफी वजन कम किया था लेकिन शादी के बाद उनका वजन फिर से बढ़ गया लेकिन वो खुश और खूबसूरत दिखती हैं, उन पर फिल्मों के लिए पतली दिखने का कोई दबाव नहीं है।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने इन अटकलों का मुंह बंद किया था

हाली ही में सोनाक्षी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी नजर आईं। अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर सोनाक्षी तब से काफी चर्चा में हैं जब से उन्होंने जहीर से शादी को लेकर अनाउंस किया था। इस शादी पर लोगों ने जमकर बवाल किया। खबरें यहां तक थीं कि सोनाक्षी के दोनों भाई इस शादी से खुश नहीं और इसलिए वे शादी में शामिल नहीं हुए। हालांकि, बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने इन अटकलों का मुंह बंद किया था और कहा था, ‘वो भी इंसान हैं, बच्चों को कल्चरल शॉक लगा। अभी शायद उनके अंदर इतनी समझदारी नहीं होगी। मैं उनके भी दर्द को, कंफ्यूजन को, परेशानी को समझ सकता हूं। हो सकता है कि अगर मैं उस ऐज में रहता तो शायद मेरे सोचने का तरीका कुछ और होता।’

सोनाक्षी बोलीं- मैं स्क्रीन के बाहर बहुत खुशहाल जीवन जीती हूं

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी न खत्म होने वाली चर्चाओं पर सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एनडीटीवी को बताया था, ‘मैंने ऐसे शोर से बचन का एक तरीका ढूंढ लिया है। मैं स्क्रीन के बाहर बहुत खुशहाल जीवन जीती हूं। मैं ठीक और शांतिपूर्ण लाइफ जीती हूं। जब मैं काम पर होती हूं तो मुझे ऐसी चीजों से निपटना पड़ता है और मैं इससे बेहतर तरीके से निपट लेती हूं।’।

सोनाक्षी ने कहा था- आप हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान नहीं दे सकते

उन्होंने ये भी कहा था, ‘आपको एहसास होता है कि लोग वही कहेंगे जो वो कहना चाहते हैं, चाहे आप कुछ भी करें। अगर मैं कहूं कि मैंने सफेद कपड़े पहने हैं तो कोई कहेगा कि नहीं, ये काला है। कोई न कोई हमेशा आपकी बातों को चुनौती देने के लिए मौजूद रहेगा, इसलिए आप बस अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहें। आप हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान नहीं दे सकते।’

सोनाक्षी ने कहा था- हम धर्म को नहीं देख रहे थे

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अपनी अंतर जातीय शादी के बारे में बात करते हु, सोनाक्षी ने ‘हॉटरफ्लाई’ से कहा, ‘हम धर्म को नहीं देख रहे थे। हम दो प्यार करने वाले लोग थे जो शादी करना चाहते थे। वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है और मैं भी उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हम एक-दूसरे की संस्कृतियों का सम्मान करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं।’

सोनाक्षी और जहीर की शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने पिछले साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान से लेकर रेखा, काजोल समेत तमाम सितारे शामिल हुए थे।