Home » देश » क्या है इन ग्रीन फाइलों में ? I-PAC चीफ के घर ED की रेड पर बवाल, सीएम ममता बनर्जी हुई आग बबूला

क्या है इन ग्रीन फाइलों में ? I-PAC चीफ के घर ED की रेड पर बवाल, सीएम ममता बनर्जी हुई आग बबूला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आई-पेक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर ईडी की रेड के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी के दौरान सीएम ममता बनर्जी भी उनके घर पहुंच गई। उन्होंने. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आई-पेक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर ईडी की रेड के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी के दौरान सीएम ममता बनर्जी भी उनके घर पहुंच गई। उन्होंने ईडी की टीम पर टीएमसी के इंटरनल डेटा-हार्ड डिस्क, उम्मीदवारों की लिस्ट और रणनीतियों को टारगेट करने का आरोप लगाया।

जानिए ग्रीन फाइल्स में क्या है

आई-पेक पर छापेमारी से आग-बबूला हुई ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अमित शाह को शरारती होम मिनिस्टर बताया और ईडी पर टीएमसी के डॉक्यूमेंट्स चुराने का आरोप लगाया। इन सब के बीच दफ्तर में मौजूद कुछ डॉक्यूमेंट्स और ग्रीन फाइल्स को उठाकर सीएम ममता बनर्जी के काफिले की गाड़ी में रखा गया। इन ग्रीन फाइल्स में क्या है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी की टीम ने टीएमसी की डेटा-हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट को टारगेट किया।

आई-पेक के ऑफिस पर छापेमारी

ईडी ने गुरुवार को देशभर में 15 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें एक ऐसे संगठित गिरोह पर फोकस किया गया जो फर्जी सरकारी नौकरियों का झांसा देकर नौकरी ढूंढने वालों को ठग रहा था। कोलकाता में ईडी की टीम ने आई-पेक के सॉल्ट लेक स्थित ऑफिस पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, पुलिस की सुरक्षा में गाड़ियों में फाइलें और डॉक्यूमेंट्स लोड किए गए, जिससे टीएमसी के डेटा जब्त करने के दावों को और बल मिला।

ममता बनर्जी छापेमारी पर हुई आग बबूला

प्रतीक जैन के घर से बाहर निकलते हुए, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी पर हद पार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्या पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट जब्त करना ईडी का काम है या अमित शाह का? सीएम ममता बनर्जी ने इसे चुनावों से पहले एसआईआर के जरिए कथित वोटर लिस्ट से नाम हटाने से जोड़ते हुए दावा किया कि ईडी टीएमसी की चुनावी जानकारी हासिल करना चाहती है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम