जलपाईगुड़ी। क्रिसमस से ठीक पहले कोहरे की चादर ओढ़कर जलपाईगुड़ीमें सर्दी पहुंच गई है। बड़े दिन के स्वागत में सड़कों पर लगी लाईटिंग को शुक्रवार सुबह कोहरे की चादर ने ढंक दिया। जिले के विभिन्न ह्स्सों में पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में काफी गिरावट आ रही है। लेकिन शहरवासियों को तो इस तरह का मौसम चाहिए था। जहां एक ओर लोग सर्दी का लुफ्ता उठा रहे हैं, पिकनिक की धूम में शामिल हो रहे हैं वहीं दूसरी ओ सुबह से ही कोहरे के साथ रोजी-रोटी के लिए जद्दोजहद शुरू हो रही है।
Comments are closed.