Home » पश्चिम बंगाल » क्रिसमस से पहले रंग-बिरंगी रोशनी से सजा शिवजी नगर का कैथोलिक चर्च

क्रिसमस से पहले रंग-बिरंगी रोशनी से सजा शिवजी नगर का कैथोलिक चर्च

मालदा। 25 दिसम्बर में मात्र दो दिन ही शेष हैं। इसी उपलक्ष्य में गाजोल ब्लॉक के शिवजी नगर का कैथोलिक चर्च सज-धज कर तैयार है। पूरे चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस समय चर्च के अधिकारी. . .

मालदा। 25 दिसम्बर में मात्र दो दिन ही शेष हैं। इसी उपलक्ष्य में गाजोल ब्लॉक के शिवजी नगर का कैथोलिक चर्च सज-धज कर तैयार है। पूरे चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस समय चर्च के अधिकारी और कर्मचारी सभी 25 दिसम्बर को लेकर व्यस्त हैं। 24 दिसम्बर की शाम मोमबत्ती जला कर इसका उद्घाटन किया जायेगा और रात को विशेष प्रार्थना होगी। साथ ही 25 दिसम्बर को बड़ी प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग शिरकत करेंगे।
चर्च के प्रभारी राफायल लाकरा ने बताया कि प्रभु ईशु विश्व शांति के लिए धरती पर अवतरित हुए थे। हम भी विश्व सुख-शांति के प्रार्थना करेंगे।

Web Stories
 
Govinda की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भूलकर भी न करें मिस शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत