खालिस्तान समर्थक पंजाब में हुए सक्रिय, कनाडा को धन्यवाद के लिए 9 अक्टूबर को ‘थैंक्सगिविंग डे’ मनाने का ऐलान
डेस्क। कनाडा और इंग्लैंड के बाद खालिस्तान समर्थकों ने पंजाब में भी अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने खालिस्तानी समर्थकों को एकजुट करने के लिए अमृतसर से यात्रा की थी। अब खालिस्तान समर्थकों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने 9 अक्टूबर को कनाडा को धन्यवाद के लिए थैंक्सगिविंग डे मनाने का ऐलान किया है।
संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान के समर्थकों ने कनाडा में खालिस्तानियों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देने के लिए कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है। पोस्टर में लिखा है, सिख और मानवाधिकार समर्थक 9 अक्टूबर को कनाडा को धन्यवाद के लिए थैंक्सगिविंग डे मनाएं। हालांकि खालिस्तानी समर्थकों के ऐसे कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।
थैंक्स कनाडा के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्टर को शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने जारी किया है। संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी की ओर से जारी इस पोस्टर में कनाडा में मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निजहर के साथ संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर और खालिस्तान और कनाडा के झंडे भी लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जानबूझकर उस समय आग में घी डालने के लिए किया जा रहा है जब कनाडा और भारत के रिश्तों में तनाव चरम पर है। आतंकियों और गैंगस्टरों को तरजीह देने वाले कनाडा को सबक सिखाने के लिए भारत कड़े कदम उठा रहा है। खालिस्तान के मुद्दे पर दोनों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते टूट रहे हैं।
Comments are closed.