कूचबिहार। तुफानगंज न्यू टाउन बारोयारी जयहीन क्लब की ऒर से खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई। क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस बार 73वें वर्ष में पूजा प्रवेश करेगा। क्लब के सदस्यों ने बताया कि दो साल बाद भव्य रूप से पूजा का आयोजान किया जाएगा। इस बार 73वें वर्ष में विशेष थीम पर पूजा का आयोजन किय जाएग। जयहीन क्लब के सदस्यों को उम्मीद है कि इस बार भी उनका थीम लोगों के मन मे उत्साह भरेगा।
Post Views: 1