Home » पश्चिम बंगाल » खेत में फसलों को बर्बाद कर रहे थे भैंस, विरोध करने गए दंपति पर हमला

खेत में फसलों को बर्बाद कर रहे थे भैंस, विरोध करने गए दंपति पर हमला

मालदा। फसल लगी जमीन को भैंसों द्वारा नष्ट किया जा रहा था, जब जमीन के मालिक और उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उनपर ही हमला कर दिया गया। इस हमले में दंपति घायल हो गये हैं। यह घटना. . .

मालदा। फसल लगी जमीन को भैंसों द्वारा नष्ट किया जा रहा था, जब जमीन के मालिक और उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उनपर ही हमला कर दिया गया। इस हमले में दंपति घायल हो गये हैं। यह घटना बुधवार की सुबह मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र की नरहट्टा ग्राम पंचायत के गोबिंदपुर इलाके की है। घायलों की पहचान 38 वर्षीय बिशु मंडल और उसकी 30 वर्षीय पत्नी जयंती मंडल के रूप में हुई हैं। घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस हमले के लिए बिश्व घोष, छोटन घोष सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अन्य दिनों की तरह आज सुबह बिशु मंडल अपनी जमीन पर फसल देखने गया था। उसी समय उसने अचानक क्षेत्र से कुछ भैंसों को अपनी जमीन में घुसते और फसलों को नष्ट करते देखा। बिशु मंडल इसका विरोध करने गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे बांस के डंडों और धारदार हथियारों से पीटा। खबर मिलते ही उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और कथित तौर पर उसे भी बुरी तरह पीटा गया और उसकी साड़ी फाड़ दी गयी।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिशु मंडल और उनकी पत्नी को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। दंपति का फिलहाल गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इंग्लिशबाजार पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।