गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार देश, मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक भारत 3 से 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी इंस्टिट्यूट के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए कहा कि युवाओं को पहले 4जी और अब 5जी का इंतजार है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि माता जी और पिता जी से बड़ा कोई जी नहीं होता है। मुकेश अंबानी ने कहा कि देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। आर्थिक विकास की दिशा में भारत अमृतकाल में एक नई ऊंचाई को हासिल करने जा रहा है। भारत 3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी से 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक पहुंच जाएगा।
मुकेश अंबानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आपके सामने ही दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। आने वाला भविष्य काफी सुनहरा है, आपको पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयार रहना चाहिए, जब अवसर आपके सामने हो। इस विश्वविद्यालय ने आपको उस मौके के लिए तैयार किया है। तीन बड़े बदलाव भारत की आर्थिक विकास की यात्रा को आगे लेकर जाएगी।
अंबानी ने कहा कि क्लीन एनर्जी रिवोल्यूशन, बायो एनर्जी रिवोल्यूशन, डिजिटल रिवोल्यूशन ये तीनों मिलकर लोगों के जीवन को बदलने का काम करेंगे, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। क्लीन और बायो एनर्जी ऊर्जा के क्षेत्र में जबरदस्त योगदान देगी, जबकि डिजिटिल रिवोल्यूशन इसका कैसे बेहतर इस्तेमाल किया जाए, इसमें बड़ा योगदान निभाएगी। ये तीनों रिवोल्यूशन ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया को पर्यावरण के संकट से बचाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोग भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेंगे। आपके अंदर जबरदस्त ऊर्जा, सकारात्मकता, क्षमता है।
इन तीनों ही क्षेत्रों पर जोर देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आप सभी को मिलकर इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए काम करना चाहिए। अंबानी ने इस मिशन को हासिल करने के लिए तीन मंत्र छात्रों के साथ साझा किया। पहला मंत्र, बड़ा सोचिए, हर बड़ी चीज जो इस दुनिया में आई वह शुरुआत में असंभव ही लगती है। आपको अपने सपने को संकल्प, अनुशासित कदम से हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। दूसरा मंत्र है ग्रीन सोचिए, आपको धरती मां के बारे में संवेदनशील होना चाहिए। बिना इसे नुकसान पहुंचाए आपको अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा। तीसरा बड़ा मंत्र है आपको अपने मिशन को हासिल करने के लिए डिजिटल माध्यम का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए। क्लीन और ग्रीन मिशन को हासिल करने के लिए डिजिटल माध्यम काफी अहम होने वाला है।
अंबानी ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी भारत की पहली कार्बन फाइबर फैक्ट्री स्थापित करने और पॉलिएस्टर और विनाइल जैसे अन्य क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों में अपने O2C व्यवसाय में ₹75,000 करोड़ का निवेश करेगी। समूह जामनगर में पूरी तरह से एकीकृत नई ऊर्जा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में ₹75,000 करोड़ का निवेश करने की अपनी प्रतिबद्धता में तेजी लाने की योजनाओं पर भी काम कर रहा है।
Comments are closed.