Home » पश्चिम बंगाल » गलत इलाज के कारण मरीज की मौत : गुस्साए ग्रामीणों ने उठाई बीएमओएच के तबादले की मांग

गलत इलाज के कारण मरीज की मौत : गुस्साए ग्रामीणों ने उठाई बीएमओएच के तबादले की मांग

मालदा। हाल ही में बामनगोला के मुदिपुकुर ग्रामीण अस्पताल में गलत इलाज के कारण एक मरीज की मौत हो गई. उस संदर्भ में, ग्रामीण बीएमओएच के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। मुदिपुकुर अस्पताल से बीएमओएच को स्थानांतरित करने की मांग. . .

मालदा। हाल ही में बामनगोला के मुदिपुकुर ग्रामीण अस्पताल में गलत इलाज के कारण एक मरीज की मौत हो गई. उस संदर्भ में, ग्रामीण बीएमओएच के खिलाफ एकजुट हो गए हैं।
मुदिपुकुर अस्पताल से बीएमओएच को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मालदा नालागोला राज्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
एक आंदोलनकारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीएमओएच सुदीप कुंडू के तबादले की मांग करते हुए उन्होंने जगह-जगह ज्ञापन सौंपा है. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन