मालदा। गाजोल प्रखंड के काटीकांदर से चाकनगर तक करीब चार किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। चाकनगर ग्राम पंचायत के काटीकांदर इलाके में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खराब सड़कों के विरोध में धरना दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सड़क मरम्मति की मांग उठाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। पंचायत व प्रखंड प्रशासन से सड़क की मरम्मति की मांग कई बार की गयी पर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़कें खराब होने के कारण आवाजाही में दिक्क्तें आ रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पंचायत चुनाव से पहले सड़क ठीक नहीं होने पर ग्रामीणों  ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। दूसरी ओर पंचायत अधिकारियों ने खराब सड़क की मरम्मति  के लिए आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया है।