Home » देश » गुजरात के भरूच में भयावह हादसा : केमिकल कंपनी में बॉयलर फटा, 3 की मौत, 24 घायल

गुजरात के भरूच में भयावह हादसा : केमिकल कंपनी में बॉयलर फटा, 3 की मौत, 24 घायल

भरूच। गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद आग लगने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 कर्मियों के घायल होने की सूचना है। मामले में एक. . .

भरूच। गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद आग लगने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 कर्मियों के घायल होने की सूचना है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में तड़के करीब 2.30 बजे हुई। भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने कहा, ‘फैक्ट्री के अंदर एक शक्तिशाली बॉयलर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई।’ उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

धमाके के बाद ढह गई फैक्टरी की इमारत

उन्होंने कहा, ‘विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। ज्यादातर मजदूर किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दो फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद उनके शव मलबे से बरामद किए गए। इस घटना में लगभग 20 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।’

हादसे के बाद घटनास्थल की जांच जारी

जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की गहन जांच कर रही हैं क्योंकि कुछ मजदूरों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया है और संभवतः इमारत के अंदर फंस गया है।

फैक्टरी के लाइसेंस और अनुमति की जांच जारी

जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (डीआईएसएच) के अधिकारी भी घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि फैक्टरी के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।

Web Stories
 
चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में नाभि खिसकने की समस्या से राहत के लिए करें ये योगासन सर्दियों में खाएं ये सब्जियां, सेहत रहेगी चकाचक