अहमदाबाद: बीजेपी ने बिहार चुनावों के बीच गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 10 पुराने मंत्रियों की छुट्टी करते हुए कुल 18 नए मंत्रियों का समावेश किया गया। नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधितत्व भी बढ़ाया गया है। टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और पूर्व में मंत्री रह चुकी मनीषा वकील को स्थान दिया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए राज्य के कद्दावर नेता अर्जुन मोढवाडिया को मंत्री बनाया गया। इसके अलावा भूपेंद्र पटेल की टीम में पूर्व आईपीएस पीसी बरंडा को जगह दी गई है। माेरबी के विधायक कांतिभाई अमृतिया भी मंत्री बने हैं।
भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनने वालों की सूची
पुरुषोत्तम सोलंकी
कुंवरजी बावलिया
प्रफुल्ल पानशेरिया
ऋषिकेश पटेल
कानू देसाई
हर्ष संघवी
अर्जुन मोढवाडिया
नरेश पटेल
कांति अमृतिया
प्रद्युम्न वाज
कौशिक वेकारिया
स्वरूपजी ठाकोर
त्रिकम छंगा
जयराम गामित
जीतू वाघाणी
दर्शनाबेन वाघेला
रिवाबा जड़ेजा
पी.सी. बरंडा
रमेश कटारा
ईश्वरसिंह पटेल
मनीषा वकील
प्रवीण माली
डॉ. प्रद्युम्न वाजा
संजयसिंह महिड़ा
कमलेश पटेल
बड़े नामों को नहीं मिली जगह
भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। राज्य में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या 27 हो सकती है। ऐसे में पिछले सरकार की तुलना में 9 और मंत्री जोड़े गए हैं, लेकिन हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जयेश रादडिया जैसे चर्चित नामों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। मौजूदा विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी के मंत्री बनने की संभावना थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। ऐसे में अब यह तय है कि वे विधानसभा अध्यक्ष ही रहेंगे। बड़े नेताओं में जीतू वाघाणी को फिर से मंत्री बनाया गया है। वे गुजरात में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे ही अल्पेश ठाकरे की जगह उपचुनाव में जीते स्वरूप जी ठाकोर का नंबर लग गया, जबकि अल्पेश ठाकोर रह गए।