Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » दुनिया » गूगल को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर, फंसे तो बोले, लंबे समय से नहीं बनाए हैं संबंध

गूगल को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर, फंसे तो बोले, लंबे समय से नहीं बनाए हैं संबंध

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क अपने बिजनेस डील और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं। अब एक नये रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क. . .

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क अपने बिजनेस डील और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं। अब एक नये रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर चल रहे हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है और लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, जो एलन मस्क के काफी अच्छे दोस्त हैं, उनकी पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर चल रहा है।
फिर से अफेयर में एलन मस्क
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, हाल के महीनों में एलन मस्क का गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के बीच अफेयर चल रहा है और इसकी वजह से दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है और सर्गेई ब्रिन ने अपने सलाहकारों को कहा है कि, उन्होंने जो भी निवेश एलन मस्क की कंपनी में कर रखा है, उसे बेच दे। अमेरिकी अखबार ने मामले से परिचित अज्ञात लोगों का हवाला देते हुए कहा है कि, टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एलन मस्क ने दिसंबर की शुरुआत में मियामी में निकोल शनहान के साथ कथित संपर्क किया था। जिसकी वजह से 51 साल के एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन के बीच की लंबे वक्त से चली आ रही दोस्ती को खत्म कर दिया था।
सर्गेई ब्रिन ने की थी मस्क की मदद
एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन काफी लंबे अर्से से अच्छे दोस्त रहे हैं और साल 2008 में जब एलन मस्क की कंपनी भारी वित्तीय संकट में फंस गई थी, उस वक्त सर्गेई ब्रिन ने एलन मस्क की काफी मदद की थी और उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को फिर से पटरी पर लाने के लिए आर्थिक मदद की थी। लेकिन, अब एलन मस्क ने अपने उसी दोस्त की पत्नी के साथ संबंध बना लिया और रिपोर्ट में कहा गया है कि, सर्गेई ब्रिन ने इसी साल जनवरी महीने में निकोल शनहान से तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि, एलन मस्क की कंपनी में सर्गेई ब्रिन का कितना निवेश है और अभी तक ये भी साफ नहीं हुआ है, कि सर्गेई ब्रिन ने अभी तक बिक्री की है या नहीं?
आठवें सबसे अमीर हैं सर्गेई ब्रिन
आपको बता दें कि, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क 242 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि, 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सर्गेई ब्रिन आठवें सबसे अमीर हैं। एलन मस्क के निजी जीवन के बारे में खुलासे की कड़ी में यह मामला काफी लेटेस्ट है। वहीं, इस साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप न्यूरालिंक में एक वरिष्ठ कार्यकारी से पैदा हुए जुड़वा बच्चों के पिता हैं। वहीं, पिछले दिनों आरोप लगे थे, कि एलन मस्क ने अपनी स्पेस एक्स कंपनी की एक कर्मचारी का यौन उत्पीड़न किया था और मामले को दबाने के लिए उसे 2 लाख 50 हजार डॉलर का भुगतान किया गया था। ये मामला साल 2016 का था। हालांकि, एलन मस्क ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया था। इस आरोप पर एलन मस्क ने कहा था कि, ये आरोप “पूरी तरह से असत्य” थे और ट्विटर इंक के अधिग्रहण में हस्तक्षेप करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
एलन मस्क ने मांगी थी माफी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, सर्गेई ब्रिन की पत्नी शनहन के साथ एलन मस्क का अफेयर पिछले साल दिसंबर में मियामी में आर्ट बेसल में शुरू हुआ था, लेकिन एलन मस्क ने एक दूसरे कार्यक्रम के दौरान अपने दोस्त सर्गेई ब्रिन से माफी मांग ली थी। अमेरिकी अखबार में दावा किया गया है कि, ब्रिन और शनहान वर्तमान में एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शनहान ने 1 अरब डॉलर से अधिक की मांग की है। हालांकि, एलन मस्क ने एक बार फिर से इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है।
एलन मस्क की रिपोर्ट पर सफाई
वहीं, वाल स्ट्रीट जर्नल की सनसनीखेज रिपोर्ट पर सफाई देते हुए एलन मस्क ने उसे बेबुनियाद बताया है और कहा है कि, ‘ये सब बेबुनिया बातें हैं और सर्गेई और मैं अभी भी दोस्त हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि, हम दोनों कल रात भी एक पार्टी में साथ थे’। एलन मस्क ने अपनी सफाई में कहा है कि, पिछले तीन सालों के दौरान निकोल को मैंने सिर्फ दो बार देखा है और वो भी सार्वजनिक कार्यक्रम में, जब काफी लोग हमारे साथ थे और इसमें रोमांटिक जैसा कुछ भी नहीं था।
‘लंबे समय से नहीं किया सेक्स’ वहीं,
एलन मस्क की सफाई को एक ट्वीटर हैंडल से रीट्वीट किया गया और लिखा गया, कि ‘आपकी बातें सुनकर खुशी हुई’, जिसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि, ‘मैंने लंबे समय से सेक्स नहीं किया है।’ हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, एलन मस्क सर्गेई ब्रिन के सिलिकॉन वैली स्थित घर अकसर आते-जाते रहते थे और तलाक की अर्जी में सर्गेई और निकोल ने ‘आपसी मतभेद’ को वजह बताया है। वहीं, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, एक पार्टी में एलन मस्क ने सर्गेई से माफी मांगने के लिए उनके पीछे भागे थे, जिसके बाद सर्गेई ने उन्हें माफ तो कर दिया, लेकिन सालों पुरानी ये दोस्ती भी हमेशा के लिए अब खत्म हो चुकी है।
बच्चे पैदा करने के शौकीन हैं मस्क
आपको बता दें कि, ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की वकालत करने वाले एलन मस्क अब तक 9 बच्चों के पिता बन चुके हैं और एलन मस्क ने अपने पूर्व कनाडाई गर्लफ्रेंड गिम्स से दो बच्चे तो पूर्व पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ पांच बच्चे पैदा किए। वहीं, नवंबर 2021 एलन मस्क, सरोगेसी के जरिए दो और बच्चों के पिता बने थे। बिजनेस इनसाइडर ने दावा किया था कि, शिवोन जिलिस नाम की महिला एलन मस्क के जुड़वा बच्चों की मां हैं। शिवोन ज़िलिस एक कनाडाई महिला हैं और माना जाता है कि उनका जन्म एक भारतीय अप्रवासी मां और एक कोकेशियान पिता से हुआ था। शिवोन ज़िलिस ने येल विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया। अभी तक, शिवोन ज़िलिस, न्यूरालिंक में संचालन और विशेष परियोजनाओं के निदेशक हैं।

Trending Now

गूगल को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का अफेयर, फंसे तो बोले, लंबे समय से नहीं बनाए हैं संबंध में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़